सोशल मीडिया पर बेंगलुरू की एक महिला Uber Cab ड्राइवर की कहानी चर्चा में है. CloudSEK के CEO ने राहुल सासी इसे लिंक्डइन पर शेयर किया है. राहुल के मुताबिक उन्होंने बेंगलुरु में कहीं जाने के लिए Uber Cab बुक थी, लेकिन जब उनके पास कैब पहुंची तो उसके ड्राइवर को देखकर वो हैरान रह गए. दरअसल, Uber Cab की ड्राइवर एक महिला थी और वो अपनी छोटी सी बच्ची के साथ गाड़ी लेकर पहुंची थी.
कि उनका उबर ड्राइवर एक महिला थी और उसके बगल में उसकी बेटी कार में सो रही थी. राहुल उसके बारे में और जानने के लिए उत्सुक हुए. इसके बाद उन्होंने उस महिला से और अधिक बात की. उनके बारे में जानने के बाद अपने लिंक्डइन फॉलोअर्स के साथ अपनी कहानी साझा की और बताया कि आखिर कैसे वह अपने लाइफ में स्ट्रगल कर रही है.
लोगो ने की महिला ड्राइवर की प्रशंशा
आखिर में जब राहुल ससी जाने वाले थे तो उनके साथ एक तस्वीर ली और उसकी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की. यह पोस्ट अभी कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था, तब से इसे करीब 3 लाख लाइक्स और कई कमेंट्स आए. कई लोगों ने उनके पोस्ट को प्रेरणादायक बताया. एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक उद्यमी की भावना है- एक आग जो सभी समस्याओं के खिलाफ जलती रहती है. आइए प्रोत्साहन दें.’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘वास्तव में कहानी और महिला की सभी बाधाओं से लड़ने के दृढ़ संकल्प की सराहना करते हैं, जिसे सभी को ध्यान देना चाहिए. शुभकामनाएं. भगवान उस महिला और उसके परिवार को आशीर्वाद दे.’
ये भी पढ़े -: 49 की उम्र में बिना शादी के मां बन चुकी है ‘कहानी घर घर की’ फेम साक्षी तंवर, जाने क्या है पूरी खबर
राहुल ने पोस्ट से महिला ड्राइवर की बताई कहानी
यहां तक कि सीईओ राहुल ने उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई और अपनी लंबी पोस्ट के साथ पोस्ट कर दी. राहुल ससी ने जो पोस्ट शेयर की उसमें उन्होंने बताया कि उबर ड्राइवर का नाम नंदिनी है. वह एक उद्यमी बनना चाहती थी और उसने कुछ साल पहले एक फूड ट्रक भी शुरू किया था. हालांकि, कोरोना के कारण वह इसे नहीं चला सकीं और इसलिए अपनी सेविंग्स खो दी. उन्होंने आगे कहा, ‘वह दिन में 12 घंटे काम करती हैं और मुझे बताती हैं कि अगर उन्हें वह काम करना है तो करना है और काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. वह पैसे बचाना चाहती थीं और जो कुछ भी खोया था उसे फिर से बनाना चाहती हैं.’
“When my friend booked an Uber for me on the last day, this lady came to pick me up. After the ride started, I noticed a kid sleeping in the front seat. I could not resist asking:
Ma’am, is that your daughter? pic.twitter.com/diBObtdLhD— The Better India (@thebetterindia) November 3, 2022
और पढ़े -:
- जान बचाने वाले नरपत सिंह की गोद में आकर फूट-फूटकर रोने लगी गर्भवती हिरण
- ‘कतर में भी संजू सैमसन का जलवा..’, फुटबॉल वर्ल्ड कप में फैंस ने लहराए पोस्टर: Check OUT
- पीपल के पेड़ पर जल चढाने की विधि, जानिए कब-कब पीपल को जल नहीं चढ़ाना चाहिए?